चेहलुम से संबन्धित कार्यक्रम, शिया मुसलमानों की शांतिप्रेमी भावना के परिचायकः जहांगीरी
इसहाक़ जहांगीरी ने कहा है कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम से संबन्धित कार्यक्रम, शिया मुसलमानों की शांतिप्रेमी भावना के परिचायक हैं।
ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगरीरी ने कहा इमाम हुसैन के चेहलुम से संबन्धित कार्यक्रम और इस बारे में की जाने वाली विशाल पदयात्रा, शिया मुसलमानों की शांतिप्रेमी भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र, इसी संदेश का ध्वजवाहक है।
इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ में इस्हाक़ जहांगीरी ने गुरूवार को कहा कि इमाम हुसैन के चेहलुम के आयोजन, शताब्दियों पुरानी परंपरा है जो करबला के आन्दोलन की रक्षक है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा अब इस्लाम के एक स्पष्ट प्रतीक में बदल चुकी है।
ईरान के उप राष्ट्रपति ने कहा कि इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं की करबला पदयात्रा के मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए इराक़ी सुरक्षाबलों के प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। इसहाक़ जहांगीर ने करबला जाने वाले ईरानी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का उल्लेख करते हुए कहा कि इस साल 25 लाख श्रद्धालु, करबला जा रहे हैं।
ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने इस बात के लिए इराक़ी राष्ट्र और सरकार का आभार व्यक्त किया कि वे करबला जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा बड़ी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि इराक़ के पवित्र नगर करबला में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम में भाग लेने के उद्देश्य से ईरान के उपराष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी, गुरूवार की सुबह पवित्र नगर नजफ़ पहुंचे थे।