ईरान की सक्रिय कूट नीति, अफ़ग़ानिस्तान के विषय पर चर्चा
अफ़़गानिस्तान के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष दूत तादामीची यामामूतू ने सोमवार की शाम ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची से मुलाक़ात की।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाक़ात में सैयद अब्बास इराक़ची ने अफ़ग़ान समस्या के हल में पड़ोसी देशों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए कहा कि अफ़ग़ान समस्या के समाधान के लिए ईरान पूरी तरह तैयार है।
ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने इसी प्रकार अफ़ग़ान समस्या के हल और इस देश में राष्ट्रीय शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में संयुक्त राष्ट्र संघ की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
इस मुलाक़ात में अफ़़गानिस्तान के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष दूत तादामीची यामामूतू ने अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा स्थिति का विवरण देते हुए इस देश में राष्ट्रीय शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विश्व समुदाय के प्रयासों तथा अफ़ग़ान समस्या के हल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
अफ़़गानिस्तान के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष दूत तादामीची यामामूतू ने इस यात्रा के दौरान ईरान के विदेशमंत्री से भी मुलाक़ात की। इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने इस मुलाक़ात में ईरान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता की स्थापना तथा अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय एकता सरकार के प्रयासों तथा पूरे अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों के समर्थन पर बल दिया। (AK)