परमाणु समझौता एकतरफा नहीं हैः रज़ा नजफ़ी
(last modified Fri, 24 Nov 2017 03:48:49 GMT )
Nov २४, २०१७ ०९:१८ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौता एकतरफा नहीं हैः रज़ा नजफ़ी

परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA में ईरानी राजदूत ने बल देकर कहा है कि परमाणु समझौता एकतरफा रास्ता नहीं है।

रज़ा नजफी ने बल देकर कहा कि ईरान द्वारा परमाणु समझौते का पालन, दूसरे पक्षों द्वारा इस समझौते के प्रति अपने वचनों के प्रति कटिबद्ध रहने पर निर्भर है।

उन्होंने गुरूवार को एजेन्सी की सामयिक बैठक में कहा कि अमेरिका ने परमाणु समझौते की विषय विस्तु विशेषकर 26,28 और 29 अनुच्छेदों के खिलाफ ईरान के हितों को सीमित करके इस समझौते के क्रियान्वयन को कमज़ोर बनाने की नीति अपना रखी है।

IAEA में ईरानी राजदूत ने कहा कि परमाणु समझौते में सुरक्षा परिषद के समस्त प्रतिबंधों और इसी प्रकार समस्त एकपक्षीय व बहुपक्षीय प्रतिबंधों को समाप्त करने की बात कही गयी है और गुट पांच धन के एक समस्त देश इस समझौते को लागू कराने के प्रति जिम्मेदार हैं।

ज्ञात रहे कि परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी ने गुरूवार को नवीं बार ईरान द्वारा परमाणु समझौते में अपने वचनों के प्रति कटिबद्ध रहने की पुष्टि की है।

परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी में ईरानी राजदूत ने इसी प्रकार इस्राईली राजदूत के दावों के उत्तर में जायोनी शासन के सैकड़ों परमाणु हेड्स और गुप्त परमाणु प्रतिष्ठानों की ओर संकेत किया और कहा कि अपराध, नस्लभेद और अतिग्रहण व अतिक्रमण से भरे जायोनी शासन के इतिहास को सब देख सकते हैं।

इस्राईली राजदूत ने गुरूवार को निदेशमक मंडल की बैठक में ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के प्रति चिंता जताई थी।

ज्ञात रहे कि जायोनी शासन के पास लगभग 300 परमाणु वार हेड्स हैं जो पूरी दुनिया को बर्बाद कर सकते हैं और उसने परमाणु हथियार अप्रसार संधि NPT पर हस्ताक्षर नहीं किया है। MM

 

टैग्स