देश की रक्षा क्षमता पर कोई बातचीत नहीं होगीः उप विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने गुरुवार को एक बार फिर बल देकर कहा कि रक्षा क्षमता पर कभी भी कोई बात नहीं होगी।
उन्होंने फ़्रांस की राजधानी पेरिस में ईरान और फ़्रांस के बीच राजनैतिक वार्ता के चौथे में भाग लेने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश की रक्षा क्षमता पर कभी भी कोई वार्ता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है।
वाशिंग्टन और उसके घटकों की हमेशा से यही इच्छा है कि ईरान का रक्षा कार्यक्रम रुक जाए। अमरीकियों का दावा है कि ईरान का मीज़ाइल परीक्षण, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 का उल्लंघन है।
यह एेसी स्थिति में है कि यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी की प्रवक्ता नबीला मिस्राली ने हाल ही में घोषणा की थी कि ईरान का मीज़ाइल परीक्षण, परमाणु समझौते या जेसीपीओए का उल्लंघन नहीं है।
ईरान के उप विदेशमंत्री ने फ़्रांस के विदेशमंत्री की शीघ्र तेहरान यात्रा की सूचना दी और कहा कि फ़्रांस के विदेशमंत्री के ईरान दौरे की तारीख़ शीघ्र ही निर्धारित हो जाएगी। (AK)