इराक़ी कुर्दिस्तान में क्रांति विरोधी तत्वों की गतिविधियां असहनीय हैः शमख़ानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने सेक्युरेटी को देश की रेड लाइन बताया और कहा कि कुछ क्रांति विरोधी गुट, इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र की धरती का प्रयोग करके ईरानी सैनिकों और नागरिकों की हत्याएं करते हैं और फिर इराक़ी कुर्दिस्तान की ओर फ़रार कर जाते हैं, यह बात सहन नहीं की जाएगी।
अली शमख़ानी ने रविवार को इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख नचीरवान बारेज़ानी से मुलाक़ात में कहा कि दाइश के मुक़ाबले में विजय, इराक़ की पूर्ण स्वतंत्रता और क्षेत्र की सबसे बड़े आतंकवादी ख़तरे से ईरानी जनता की स्वतंत्रता, इराक़ की एकता व अखंडता और इस देश के विभाजन के लिए विदेशी षड्यंत्रों पर विजय के लिए बेहतरीन शुभसूचना है।
श्री अली शमख़ानी ने कहा कि ईरान और इराक़ के दुश्मनों के षड्यंत्रों के बावजूद दोनों देशों के संबंध बहुत ही अच्छे और विस्तार की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि इराक़ में शांति और स्थिरता की स्थापना, देश के विकास के लिए ईरान ने इराक़ सरकार के साथ निकट सहयोग किया है।
इस मुलाक़ात में इराक़ी कुर्दिस्तान के प्रमुख नचीरवान बारेज़ानी ने कहा कि ईरान हमेशा से इराक़ी कुर्दों का बहुत बड़ा समर्थक रहा है और ईरान तथा इराक़ी कुर्दिस्तान के बीच संबंध, एेतिहासिक और प्राचीन हैं। (AK)