" सोची बैठक" सीरिया को संकट से निकालने की दिशा में एक क़दम , ईरानी उप विदेशमंत्री
(last modified Wed, 31 Jan 2018 11:30:44 GMT )
Jan ३१, २०१८ १७:०० Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री के वरिष्ठ सहयोगी ने " सोची सम्मेलन " को सीरियाई जनता की सहायता के लिए आशाजनक क़दम बताया है।

" हुसैन जाबरी अन्सारी" ने मंगलवार की रात अलमनार टीवी चैनल से एक वार्ता में कहा कि सोची और आस्ताना की वार्ताओं में जो कुछ हुआ है वह सीरिया को संकट से निकालने के लिए इस देश के पक्षों के मध्य वार्ता के गंभीर आरंभ की दिशा में  क़दम हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों में सीरियाई जनता के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों की भागीदारी खुद ही इस सम्मेलन की सफलता के लिए काफी है। 

याद रहे सीरिया संकट के समाधानस के लिए  रूस के सोची नगर में आयोजित सम्मेलन मंगलवार की रात एक बयान जारी करके संपन्न हो गया। इस सम्मेलन में सीरिया में सरकार विरोधियों के डेढ़ हज़ार प्रतिनिधियों ने भाग लिया। (Q.A.)

टैग्स