विदेशमंत्री की अपने रूसी समकक्ष से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
(last modified Thu, 01 Mar 2018 19:10:19 GMT )
Mar ०२, २०१८ ००:४० Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री की अपने रूसी समकक्ष से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने गुरुवार की रात रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ से टेलीफ़ोनी वार्ता की।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान और रूस के द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार, कैसपियन सागर के मामले, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों और ईरान विरोधी ब्रिटिश प्रस्ताव पर वीटो करने के विषय पर विचार विमर्श किया।

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने सोमवार को यमन के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने के लिए दो मसौदों की समीक्षा के लिए बैठक की थी। 

पहले प्रस्ताव के मसौदे में ईरान पर दबाव डालने के लिए ब्रिटेन ने दावा किया था कि ईरान, यमन को हथियार सप्लाई कर रहा है जिसे रूस ने वीटो कर दिया जबकि दूसरा प्रस्ताव रूस ने पेश किया था जिसमें फ़रवरी 2019 तक यमन पर हथियारों के प्रतिबंध की समयावधि बढ़ाने का मसौदा पेश किया गया जो बहुमत से पास हो गया। 

सऊदी अरब ने संयुक्त अरब इमारात, अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस के समर्थन से मार्च 2015 से यमन का हवाई, ज़मीनी और समुद्री परिवेष्टन कर रखा है।

यमन पर सऊदी अरब के हमलों के कारण अब तक दसियों हज़ार लोग हताहत और घायल हो चुके हैं जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। (AK)