सीरिया की अखंडता व प्रभुसत्ता की रक्षा की जाएः ईरान व संयुक्त राष्ट्र संघ
(last modified Sat, 21 Apr 2018 13:00:08 GMT )
Apr २१, २०१८ १८:३० Asia/Kolkata
  • सीरिया की अखंडता व प्रभुसत्ता की रक्षा की जाएः ईरान व संयुक्त राष्ट्र संघ

सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष दूत ने ईरान के उप विदेश मंत्री से मुलाक़ात करके सीरिया की ताज़ा स्थिति के बारे में बात चीत की है।

स्टीफ़न दिमिस्तूरा ने शनिवार को तेहरान में हुसैन जाबिरी अंसारी से मुलाक़ात की और दोनों पक्षों ने सीरिया के ताज़ा हालात के बारे में विचार-विमर्श किया। इस मुलाक़ात के बाद जाबिरी अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीरिया संकट के समाधान का मार्ग, इस देश की जनता की इच्छा को स्वीकार करना है। उन्होंने कहा कि सीरिया संकट के राजनैतिक हल के इच्छुक विदेशी पक्षों का विशेष काम, अपने देश के भविष्य के बारे में सीरियाई जनता के फ़ैसले में आसानी पैदा करना है।

 

ईरान के उप विदेश मंत्री जाबिरी अंसारी ने कहा कि आस्ताना, सूची और जेनेवा प्रक्रिया में भाग लेने वालों के प्रयास तभी सफल हो सकते हैं जब अपने देश के भविष्य के बारे में फ़ैसला करने के लिए सीरियाई जनता का मार्ग खुला हो। उन्होंने कहा कि हम सबका एक संयुक्त लक्ष्य सीरिया की अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा होना चाहिए। (HN)

टैग्स