ईरान परमाणु समझौते से इतर कोई बात नहीं करेगाः विदेश मंत्रालय
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i63398-ईरान_परमाणु_समझौते_से_इतर_कोई_बात_नहीं_करेगाः_विदेश_मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तेहरान परमाणु समझौते के इतर किसी भी अन्य समस्या पर कोई वार्ता नहीं करेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २१, २०१८ ०९:०८ Asia/Kolkata
  • ईरान परमाणु समझौते से इतर कोई बात नहीं करेगाः विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तेहरान परमाणु समझौते के इतर किसी भी अन्य समस्या पर कोई वार्ता नहीं करेगा।

बहराम क़ासेमी ने रविवार को एक नए परमाणु समझौते को स्वीकार करने बदले में ईरान को एक नया पैकेज पेश करने संबंधी कुछ विदेशी मीडिया के समाचारों के बारे में कहा कि इस प्रकार के निराधार समाचार और दावे ज़ायोनियों, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों और ईरानी राष्ट्र के दुश्मनों के थिंक टैंक्स की ओर से पेश किए जा रहे हैं जिनका लक्ष्य नकारात्मक वातावरण बनाना और ईरान व परमाणु समझौते के अन्य पक्षों के बीच वार्ता के मार्ग को पटरी से हटाने की कोशिश करना है।

 

उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते से अमरीका के एक पक्षीय, ग़ैर क़ानूनी और निंदनीय ढंग से अलग होने के बाद जेसीपीओए के एक प्रतिबद्ध सदस्य के रूप में इस्लामी गणतंत्र ईरान ने समझौते के अन्य पक्षों के अनुरोध पर स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि अगर परमाणु समझौते के अन्य पक्ष जेसीपीओ के अंतर्गत ईरान के अधिकारों का पालन करते हैं तो वह इस समझौते में बना रहेगा और इसके अलावा जितनी बातें सामने आ रही हैं वे निराधार और अविश्वसनीय हैं।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने बल देकर कहा कि अमरीका के बिना जेसीपीओए के पहले संयुक्त आयोग की बैठक में, जो ईरान के प्रस्ताव पर जल्द ही आयोजित होगा, इस्लामी गणतंत्र ईरान व अन्य पक्षों के बीच केवल परमाणु समझौते से संबंधित विषयों की समीक्षा की जाएगी। (HN)