परमाणु समझौते को बचाने के लिए यूरोप व्यवहारिक क़दम उठाए
ईरानी राष्ट्रपति के कार्यालय में राजनीतिक मामलों के प्रमुख मजीद तख़त रवानची ने कहा है कि अगर यूरोप परमाणु समझौते में गारंटी नहीं देगा तो तेहरान दूसरे विकल्पों पर विचार करेगा।
बुधवार को परमाणु समझौते के भविष्य को लेकर ईरान और यूरोप के बीच वार्ता के बारे में तख़्त रवानची का कहना था कि यूरोप के सामने तेहरान का पक्ष स्पष्ट है, इसलिए वार्ता को लम्बा खींचना एक बड़ी भूल होगी।
उन्होंने कहा कि यूरोप द्वारा परमाणु समझौते के ज़बानी समर्थन से कोई फ़ायदा नहीं है और ईरान को आर्थिक गतिविधियों की आज़ादी हासिल होनी चाहिए।
तख़्त रवानची का कहना था कि परमाणु समझौते से अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बाहर निकलने के फ़ैसले का केवल ज़ायोनी शासन और एक दो देशों ने समर्थन किया, जिससे पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरीका अलग थलग पड़ गया है। msm