तेहरान का कहना है कि परमाणु समझौता अभी भी बाक़ी है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i65554-तेहरान_का_कहना_है_कि_परमाणु_समझौता_अभी_भी_बाक़ी_है
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा ह कि परमाणु समझौते से अमरीका के बाहर निकलने के बावजूद, अभी भी यह समझौता बाक़ी है और इसके भविष्य के बारे में वार्ता जारी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २५, २०१८ १६:४४ Asia/Kolkata
  • तेहरान का कहना है कि परमाणु समझौता अभी भी बाक़ी है

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा ह कि परमाणु समझौते से अमरीका के बाहर निकलने के बावजूद, अभी भी यह समझौता बाक़ी है और इसके भविष्य के बारे में वार्ता जारी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, परमाणु समझौता पूर्ण रूप से स्थिर है।

क़ासमी का कहना था कि अमरीका इस अंतरराष्ट्रीय समझौते के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाया और ट्रम्प ने इससे निकलने का फ़ैसला कर लिया।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने परमाणु समझौते के बारे में यूरोप की भूमिका और इससे ईरान के निकलने के बारे में हो रही चर्चाओं को अफ़वाह बताया और कहा अभी भी यह समझौता बाक़ी है।

यमन पर सऊदी गठबंधन के हमलों में वृद्धि के बारे में क़ासमी का कहना था कि यमन में मानव संकट उत्पन्न हो गया है, विश्व समुदाय और यूरोपीय देशों को इसे रोकने के लिए तुरंत कोई क़दम उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ईरान का प्रयास है कि अन्य देशों से संपर्क करके यमनी की पीड़ित जनता का दर्द उन तक पहुंचाए, ताकि कम से कम यमनी जनता तक मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। msm