सीरिया के विस्थापित स्वदेश लौटेंगेः जाबिरी अंसारी
सीरिया के मामले में ईरान के वरिष्ठ वार्ताकार ने कहा कि सोची बैठक में सीरिया के विस्थापितों की स्वदेश वापसी पर सहमति बनी और इसी सहमति के आधार पर उनकी स्वदेश वापसी शुरु होगीं
रूस के शहर सोची में होने वाली आस्ताना शांति वार्ता का दसवां दौर ईरान, रूस, तुर्की और सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के वरिष्ठ वार्ताकार हुसैन जाबिरी अंसारी ने मंगलवार को सोची बैठक की समाप्ति पर कहा कि वार्ता के इस चरण में सीरिया के विस्थापितों की स्वदेश वापसी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हुई क्योंकि पिछले दस चरणों की वार्ता में पहली बार इस मुद्दे पर चर्चा हुई है।
उनका कहना था कि इससे पहले सीरिया के विस्थापितों की स्वदेश वापसी के विषय को पेश करने की संभावना नहीं थी किन्तु रणक्षेत्र में सीरियाई सेना की निरंतर सफलताओं के कारण सीरियाई विस्थापितों का मुद्दा पेश किया गया।
उन्होंने सीरियाई विस्थापितों की वापसी के विषय के राजनैतिक व मानवीय महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह विषय, सीरिया शांति बैठक में उठाकर और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से सरल हो जाएगा।
सीरिया के मामले में ईरान के वरिष्ठ वार्ताकार हुसैन जाबिरी अंसारी ने कहा कि दो दिवसीय सोची बैठक, सीरिया अंतर्राष्ट्रीय शांति वार्ता का दसवां चरण था जो आस्ताना बैठक के विपरीत इस बार दो दिन के लिए रूस के शहर सोची में आयोजित हुआ।
इससे पहले ईरान और सीरिया के प्रतिनिधियों ने सोची बैठक के एजेन्डे और घोषणापत्र के बारे में एक दूसरे से विचार विमर्श किया था।
रूस के शहर सोची में होने वाली शांति वार्ता के दसवें दौर के अवसर पर ईरानी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख हुसैन जाबिरी अंसारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री,सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा और रूसी राष्ट्रपति के विशेष एलची एलेक्ज़ेंडर लावरैंतीफ़ से भी विचार विमर्श किया था। (MAQ/N)