अमरीका के साथ वार्ता स्वीकार्य नहींः इस्हाक़ जहांगीरी
ईरान के उप राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीका के साथ वार्ता स्वीकार्य नहीं है।
इस्हाक़ जहांगीरी ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीका के शत्रुतापूर्ण एवं अपमान जनक व्यवहार के दृष्टिगत वाशिग्टन के साथ वार्ता स्वीकार्य नहीं है।
उप राष्ट्रपति ने मंगलवार को शाम तेहरान में यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसरों के साथ वार्ता में ईरान के विरुद्ध अमरीका और उसके घटकों के प्रचारिक युद्ध की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका यह प्रयास कर रहा है कि ईरान पर भांति-भांति के दबाव बनाकर ईरान को झुकने पन विवश कर सके। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की जनता और अधिकारियों के प्रयासों से शत्रु विफल रहेगा।
उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने बताया कि पिछले वर्ष के चार महीनों की तुलना में ईरान इस वर्ष तेल की आय और विदेशी मुद्रा की दृष्टि से अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि ईरान ने विभिन्न परिस्थितियों का मुक़ाबला करने के लिए स्वयं को तैयार कर रखा है।
ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने छह अगस्त 2018 को ईरान के विरुद्ध कुछ ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध लगा दिये हैं।