ईरान में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है मुहर्रम
Sep १९, २०१८ १६:४२ Asia/Kolkata
ईरान में पूरी श्रद्धा के साथ मुहर्रम मनाया जा रहा है। देश में कोने-कोने में लोग इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का ग़म मना रहे हैं।
बुधवार को ईरान में मुहर्रम की नौ तारीख़ मनाई जा रही है जिसके अगले दिन रोज़े आशूर मनाया जाएगा। ईरान के हर नगर, गांव बस्ती हर ओर लोग काले कपड़े पहने हुए इमाम हुसैन की शहादत का सोग मना रहे हैं। सड़को पर जुलूस निकाले जा रहे हैं और इमामबाड़ों तथा मस्जिदों में मजलिसों का क्रम जारी है जिनमें बूढ़े, बच्चे, महिला और पुरुष सभी भाग ले रहे हैं। ईरान के पवित्र नगरों मशहद और क़ुम में बहुत बड़ी संख्या में इमाम हुसैन का ग़म मनाने वाले पहुंचे हैं।
दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान में बुधवार को मुहर्रम की आठवीं तारीख़ मनाई जा रही है
टैग्स