ट्रम्प से मुलाक़ात के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गयाः ईरान
(last modified Fri, 21 Sep 2018 09:27:42 GMT )
Sep २१, २०१८ १४:५७ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प से मुलाक़ात के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गयाः ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एलान किया है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भेंट के लिए किसी भी प्रकार का कोई अनुरोध नहीं किया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने निकी हेली के उस बयान को पूर्ण रूप से निरधार और हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा के अधिवेशन में ईरान की ओर से ट्रम्प के साथ भेंटवार्ता का प्रस्ताव दिया गया है।

बहराम क़ासेमी ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमरीकी प्रतिनिधि निकी हेली की ओर से इस प्रकार का दावा, ईरान के विरुद्ध अमरीका के मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है।  उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से ट्रम्प के साथ भेंटवार्त के लिए किसी भी प्रकार का अनुरोध नहीं किया गया।  ईरानी अधिकारी इससे पहले कई बार अमरीका की ओर से ईरान के साथ वार्ता के प्रस्ताव को रद्द कर चुके हैं।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अमरीका के साथ वार्ता के संदर्भ मेंं 13 अगस्त 2018 को कहा था कि अमरीका जैसे ज़ोर-ज़बरदस्ती करने वाले के साथ हम वार्ता नहीं करेंगे।  15 अगस्त 2018 को राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि अमरीका ने अपनी कार्यवाहियों से वार्ता की शर्तों को स्वयं ही समाप्त कर दिया है।