राष्ट्रपति का न्यूयार्क दौरा ख़त्म, तेहरान के लिए रवाना
(last modified Thu, 27 Sep 2018 03:22:43 GMT )
Sep २७, २०१८ ०८:५२ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति का न्यूयार्क दौरा ख़त्म, तेहरान के लिए रवाना

राष्ट्रपति हसन रूहानी संयुक्त राष्ट्र संघ के अधविशेन में भाग लेने के बाद स्वदेश वापसी के लिए रवाना हो गए हैं।

डाॅक्टर हसन रूहानी संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के 73वें अधिवेशन में भाग लेने, भाषण देने और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाक़ात करने के बाद बुधवार की शाम न्यूयाॅर्क से तेहरान के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अपनी इस चार दिवसीय यात्रा में राष्ट्र संघ महासभा के अधिवेशन में भाषण देने के अलावा नेलसन मंडेला शांति काॅन्फ़्रेंस को  भी संबोधित किया और दौरे के अंतिम दिन एक पत्रकार सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने फ़्रान्स, ब्रिटेन, वेनेज़ुएला, क्यूबा, मलेशिया और जापान के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाक़ात और वार्ता की।

 

राष्ट्रपति रूहानी ने न्यूयाॅर्क में अपने अंतिम दिन संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव  अंटोनियो गुटेरस से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में उन्होंने महासचिव से अपील की कि वे वचन व क़ानून तोड़ने को विश्व समुदाय में प्रचलित न होने दें। इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के 73वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयाॅर्क पहुंचे थे। (HN)

टैग्स