तुर्की में हुए आतंकवादी हमले की ईरान ने की निंदा
Oct ०६, २०१८ १७:१४ Asia/Kolkata
-
4 अक्तूबर 2018 को तुर्की के दक्षिण-पूर्वी प्रांत बतमान के गर्कस क़स्बे के निकट धमाके से बना बड़ा सा गड्ढा (असोशिएटेड प्रेस के सौजन्य से)
ईरान ने तुर्की में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने तुर्की के बातमान प्रांत में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। यह हमला गुरुवार को हुआ।
संवाददाता के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस आतंकवादी हमले में मरने वालों के परिजनों और तुर्क राष्ट्र के साथ हमदर्दी जतायी।
ग़ौरतलब है कि गुरुवार को तुर्की के दक्षिण-पूर्वी प्रांत बातमान में तुर्क सेना के बक्तरबंद वाहन के गुज़रते समय धमाका हुआ, जिसमें 8 सैनिक हताहत हुए।
तुर्क सैन्य सूत्रों ने पीकेके के तत्वों को इस धमाके के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।(MAQ/N)
टैग्स