प्रतिबंधों से मुक़ाबले की तैयारी कर चुके हैंः ईरान
बहराम क़ासेमी ने कहा है कि अमरीका की ओर से लगाए जाने वाले नए चरण के प्रतिबंधों से मुक़ाबले की तैयारी की जा चुकी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने ईरान के विरुद्ध अमरीका के चार नवंबर से आरंभ होने वाले प्रतिबंधों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इसके मुक़ाबले के लिए आवश्यक क़दम उठाए जा चुके हैं।
बहराम क़ासेमी ने शुक्रवार को कहा कि अमरीका की ओर से इस प्रकार की कार्यवाही का उद्देश्य, ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध व्यापक मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ना है। उन्होंने कहा कि अमरीका, विश्व समुदाय पर दबाव डालकर जो प्रतिबंध ईरान के विरुद्ध लगाना चाहता है वह प्रभावहीन रहा। अब वह बैंकों, संस्थाओं, कंपनियों तथा आर्थिक संगठनों पर दबाव डालने में भी विफल रहा है। बहराम क़ासेमी ने कहा कि अमरीका, ईरान के विरुद्ध कार्यवाहियों में फिर विफल होगा।
ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 8 मई 2018 को एकपक्षीय रूप में परमाणु समझौते से निकलने के बाद ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों का एलान किया था। पहले चरण के प्रतिबंध सात अगस्त 2018 को लागू किये गए जबकि यह कहा गया था कि दूसरे चरण के प्रतिबंध 4 नवंबर 2018 को लागू होंगे।