ईरान, यमनी नागरिकों के साथ क्यों है?
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत ख़ूज़िस्तान के अन्दीमिश्क क्षेत्र पर अभूतपूर्व बमबारी की बरसी के अवसर पर यमन के आम नागरिकों से सहृदयता व्यक्त की है।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रविवार को अपने ट्वीट में ईरान के अन्दीमिश्क क्षेत्र पर बमबारी की बरसी के अवसर पर लिखा कि इस दिन इराक़ी युद्धक विमानों ने जो इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम को सऊदी अरब के 75 अरब डाॅलर की सहायता से तैयार हुए थे एक घंटा 45 मिनट तक अन्दीमिश्क शहर पर बमबारी की।
श्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि यह द्वितीय विश्व के बाद सबसे लंबी बमबारी थी जिसमें एक हज़ार से अधिक लोग शहीद और घायल हुए थे।
विदेशमंत्री ने बल दिया कि यह भी एक कारण है कि ईरान, सऊदी गठबंधन में मारे जाने वाले आम नागरिकों से सहृदयता व्यक्त करता है।
ज्ञात रहे कि 25 नवम्बर वर्ष 1986 को इराक़ द्वारा ईरान पर थोपे गये युद्ध के दौरान इराक़ी युद्धक विमानों ने अन्दीमिश्क शहर पर बमबारी थी।
बमबारी की इस कार्यवाही में इराक़ के 54 युद्धक विमानों ने लगभग एक घंटा 45 मिनट अन्दीमिश्क शहर के लोगों पर आग की बारिश करते रहे। (AK)