अमरीका ओपेक की सदस्यता के लिए प्रयास कर रहा है
(last modified Thu, 06 Dec 2018 05:15:48 GMT )
Dec ०६, २०१८ १०:४५ Asia/Kolkata
  • अमरीका ओपेक की सदस्यता के लिए प्रयास कर रहा है

ईरान के पैट्रोलियम मंत्री बीजन ज़ंगने ने कहा है कि ईरान के मामलों में अमरीका के विशेष प्रतिनिधि का वियना में ओपेक के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करना, अनुचित, हस्तक्षेपपूर्ण एवं ग़ैर पेशेवराना है।

बुधवार की रात वियना में ओपेक की बैठक की पूर्व संध्या पर बीजन ज़ंगने ने कहा, ओपेक अमरीकी मंत्रालय का विभाग नहीं है, इसलिए अमरीकी अधिकारी ब्रायन हुक की ओपेक के सदस्य देशों के अधिकारियों से मुलाक़ातें एक प्रकार का हस्तक्षेप है।

ईरानी मंत्री का कहना था कि अमरीका ओपेक में सदस्यता पाने के लिए प्रयास कर रहा है, इसीलिए हुक ओपेक के सदस्य देशों के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं।

बीजन ज़ंगने का कहना था कि ओपेक एक स्वाधीन संगठन है और यह अमरीकी ऊर्जा मंत्रालय का भाग नहीं है, जो वाशिंगटन के आदेशों का पालन करेगा।  

ओपेक की 175वीं बैठक गुरुवार को वियना में आयोजित हो रही है। msm  

 

टैग्स