क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति, अशांति का मुख्य कारण हैः क़ासिमी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i70993-क्षेत्र_में_अमरीकी_सैनिकों_की_उपस्थिति_अशांति_का_मुख्य_कारण_हैः_क़ासिमी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि पश्चिमी एशिया में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति, इन क्षेत्रों में अशांति का मुख्य कारण हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २२, २०१८ १८:२७ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति, अशांति का मुख्य कारण हैः क़ासिमी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि पश्चिमी एशिया में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति, इन क्षेत्रों में अशांति का मुख्य कारण हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने सीरिया से अमरीकी सैनिकों को निकालने के सरकार के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति व घुसपैठ, आरंभ से ही ग़लत और अतार्किक कार्यवाही थी और इससे तनाव और आग ही लपटों में वृद्धि ही हुई है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी एशिया क्षेत्र के इतिहास की गहन समीक्षा से पता चलता है कि इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र में विभिन्न बहानों से विदेशी तत्वों की उपस्थिति का तनाव, अशांति और आपसी मतभेदों के अतिरिक्त कोई और परिणाम सामने नहीं आया। 

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बुधवार की रात ट्वीट करके सीरिया से अमरीकी सैनिकों के निकलने की सूचना दी थी। 

इससे पहले भी डोनल्ड ट्रम्प ने सीरिया से अपने सैनिकों को निकालने का फ़ैसला किया था किन्तु सऊदी अरब और ज़ायोनी शासन ने अपने सैनिकों को सीरिया में बाक़ी रखने से अमरीकी से अपील की थी। (AK)