ईरान ने की लीबियाई विदेश मंत्रालय की इमारत पर हमले की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71118-ईरान_ने_की_लीबियाई_विदेश_मंत्रालय_की_इमारत_पर_हमले_की_निंदा
ईरान के विदेश मंत्रालय ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २६, २०१८ १६:२६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने की लीबियाई विदेश मंत्रालय की इमारत पर हमले की निंदा

ईरान के विदेश मंत्रालय ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।

ग़ौरतलब है कि लीबिया के विदेश मंत्रालय की इमारत पर हुए हमले में 3 लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने बुधवार को इस हमले में मारे जाने और घायल होने वालों के परिजनों से हमदर्दी जताते हुए कहा, लीबिया की जनता एकता और मज़बूत संकल्प के साथ आतंकवाद को पराजित करने की भरपूर योग्यता रखती है।

क़ासमी ने आशा जताते हुए कहा, निकट भविष्य में शांति व स्थिरता की स्थापना होगी।

2011 में लीबिया में जन आंदोलन के बाद पूर्व तानाशाह क़ज्ज़ाफ़ी के पतन के बाद, अमरीका और नाटो ने हस्तक्षेप करके लीबिया को आतंकवाद का गढ़ बना दिया है। msm