इस्लामी क्रान्ति विश्व साम्राज्यवाद को कठिन समस्याओं में फंसा देगी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71194-इस्लामी_क्रान्ति_विश्व_साम्राज्यवाद_को_कठिन_समस्याओं_में_फंसा_देगी
ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर इनचीफ़ जनरल सलामी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान विश्व साम्राज्यवाद को कठिन समस्याओं में फंसा देगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २९, २०१८ १३:४८ Asia/Kolkata
  • इस्लामी क्रान्ति विश्व साम्राज्यवाद को कठिन समस्याओं में फंसा देगी

ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर इनचीफ़ जनरल सलामी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान विश्व साम्राज्यवाद को कठिन समस्याओं में फंसा देगा।

जनरल सलामी ने कहा कि ईरान की इस्लामी क्रान्ति विश्व समीकरणों और रिश्तों को परिवर्तित करने के लिए इस्लामी विचारधारा का साक्षात रूप है जो विश्व साम्राज्यवाद को कठिन समस्याओं में उलझा सकता है।

जनरल सलामी ने तेहरान में चालीस वर्षीय प्रतिरोध के शीर्षक के तहत आयोजित एक बैठक में बोलते हुए कहा कि इस्लामी क्रान्ति ने दुनिया के सामने इस्लामी जगत की नई परिभाषा पेश की और पहली बार इस्लाम अपनी राजनैतिक हक़ीक़त के साथ दुनिया के सामने आया।

जनरल सलामी ने कहा कि ईरान की इस्लामी क्रान्ति के संदेशों ने दुनिया के बड़े भाग को प्रभावित किया जिससे दुनिया की साम्राज्यवादी शक्तियों को दिन में तारे दिखाई देने लगे।