राजनैतिक दबाव से कुछ होने वाला नहीं हैः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71852-राजनैतिक_दबाव_से_कुछ_होने_वाला_नहीं_हैः_ईरान
लंदन में ईरान के राजदूत हमीद बईदी नेजाद ने ब्रिटिश संचार माध्यमों से बात करते हुए कहा कि राजनैतिक दबाव, नाज़ेनीन ज़ाग़ेरी के मामले को हल करने में कोई सहायता नहीं कर सकते और ईरान की न्यायिक संस्था दबाव के सामने झुकने वाली नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १७, २०१९ १७:२३ Asia/Kolkata
  • राजनैतिक दबाव से कुछ होने वाला नहीं हैः ईरान

लंदन में ईरान के राजदूत हमीद बईदी नेजाद ने ब्रिटिश संचार माध्यमों से बात करते हुए कहा कि राजनैतिक दबाव, नाज़ेनीन ज़ाग़ेरी के मामले को हल करने में कोई सहायता नहीं कर सकते और ईरान की न्यायिक संस्था दबाव के सामने झुकने वाली नहीं है।

नाज़ेनीन ज़ाग़री को जो टाम्सन रोइटर्ज़ नामक मीडिया ग्रुप की कार्यकारी प्रबंधक थीं, 4 अप्रैल 2016 को ईरान में जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हमीद बईदी नेजाद ने कहा कि नाज़ेनीन ज़ाग़री पर ईरान में सुरक्षा के विरुद्ध कार्यवाही करने के आरोप में मुक़द्दमा चला जिसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया। ब्रिटेन में ईरानी राजदूत ने कहा कि राजनैतिक दबाव से न केवल यह कि मामला हल नहीं होगा बल्कि इससे मामला और भी जटिल हो जाएगा।

श्री हमीद बईदी नेजाद ने ब्रिटेन में माहौल बनाने या प्रोपेगैंडे करने को निर्रथक कार्यवाही क़रार दिया और कहा कि नाज़ेनीन ज़ाग़री को जो सज़ा सुनाई गयी है वह जासूसी और सुरक्षा व्यवस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने पर है और इस गंभीर आरोप में पांच साल की सज़ा, उचित है। (AK)