ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की
(last modified Tue, 22 Jan 2019 05:32:00 GMT )
Jan २२, २०१९ ११:०२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की

सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के मैदाने वरदक प्रांत के एक सुरक्षा केन्द्र में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कम से कम 126 व्यक्ति मारे गये थे।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने इस हमले की भर्त्सना करते हुए अफ़गान सरकार, राष्ट्र और इस हमले में मारे जाने वालों के परिजनों से सहानुभूति जताई है और अफ़गानिस्तान में शांति व सुरक्षा की स्थापना के लिए राष्ट्रीय सहमति और वार्ता पर बल दिया है।

सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के मैदाने वरदक प्रांत के एक सुरक्षा केन्द्र में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कम से कम 126 व्यक्ति मारे गये थे।

आक्रमणकारियों ने विस्फोटक पदार्थों से भरी एक गाड़ी से एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और अपनी गाड़ी को एक कैंप में घुसाकर विस्फोटित कर दिया।

तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। MM

 

टैग्स