आतंकी, क्षेत्र में अमरीका के सिपाही हैंः लारीजानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i72283-आतंकी_क्षेत्र_में_अमरीका_के_सिपाही_हैंः_लारीजानी
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अमरीका आतंकवादियों को हथकंडे के रूप में इस्तेमाल करने के बाद उन्हें एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पहुंचा देता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ३०, २०१९ १८:२३ Asia/Kolkata
  • आतंकी, क्षेत्र में अमरीका के सिपाही हैंः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अमरीका आतंकवादियों को हथकंडे के रूप में इस्तेमाल करने के बाद उन्हें एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पहुंचा देता है।

डाॅक्टर अली लारीजानी ने बुधवार को तेहरान में अलजीरिया की संसद में विदेश नीति आयोग के प्रमुख अब्दुल हमीद सी अफ़ीफ़ से मुलाक़ात में इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमरीका, क्षेत्र में आतंकवाद की समस्या के समाधान में रोड़े अटका रहा है, कहा कि आतंकवादी, क्षेत्र में अमरीका की नीतियों के अनुसार तबाही फैलाते हैं और इस समय उनका केंद्र एशिया व पूर्वी अफ़्रीक़ा के कुछ क्षेत्रों में है। उन्होंने इसी तरह अमरीका के डील आॅफ़ द सेंचुरी नामक षड्यंत्र के विभिन्न आयामों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि अमरीकी, फ़िलिस्तीन समस्या को केवल ग़ज़्ज़ा की समस्या तक सीमित करना चाहते हैं और यह बहुत बड़ा विश्वासघात है।

 

उन्होंने ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने के कुछ अरब देशों के षड्यंत्र को इस्लामी देशों के लिए कलंक बताया और कहा कि इस्लामी राष्ट्रों में जो जागरूकता आई है उसके चलते अमरीका के पिट्ठू ये अरब देश सफल नहीं हो पाएंगे। इस मुलाक़ात में अलजीरिया की संसद में विदेश नीति आयोग के प्रमुख अब्दुल हमीद सी अफ़ीफ़ ने भी देशों के आंतरिक मामलों में साम्राज्यवादी देशों के हस्तक्षेप की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी अलजीरिया पर अपनी नीतियां नहीं थोप सकता कि वह अपने बंधु देशों के साथ संबंधों में किस प्रकार का रवैया अपनाए। उन्होंने अमरीका की ओर से ईरान के विरुद्ध लगाए गए अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका देश परमाणु समझौते की रक्षा पर बल देता है। (HN)