भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं होना चाहिएः ईरानी विदेश मंत्री
(last modified Thu, 28 Feb 2019 14:33:23 GMT )
Feb २८, २०१९ २०:०३ Asia/Kolkata
  • भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं होना चाहिएः ईरानी विदेश मंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि क्षेत्र, जो पहले से ही आतंकवाद से ग्रस्त है अब एक और युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकता।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार को तेहरान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नौरोज़ कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन पांच वर्ष के अंतराल के बाद फिर से आयोजित हुआ है जिसमें विदेशी प्रतिनिधि विशेषकर भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, ताजेकिस्तान, तुर्की, आज़रबाइजान, इराक़ और कज़ाक़िस्तान की उपस्थिति ख़ुशी का कारण और शांति का संदेश है।

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस क्षेत्र में नौरोज़ और उसकी संस्कृति के मूल वारिस हैं, इसलिए हम लोगों के बीच कोई युद्ध नहीं होना चाहिए और न ही पाकिस्तान और भारत के बीच कोई जंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि अपनी-अपनी धरती के साथ पूरी दुनिया को नौरोज़ की ख़ुशियों से भर दें। ज़रीफ़ ने कहा कि नौरोज़ कोई मामूली त्योहार नहीं है, बल्कि यह एक मानवीय परिवर्तन है जिसे अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनेस्को ने भी सूचीबद्ध किया है।

ईरानी विदेश मंत्री ने इस अवसर पर दुनिया के सभी देशों को दावत दी कि, आएं हम सबस मिलकर नौरोज़ की प्यार भरी भाषा के साथ, दुनिया को यह विश्वास दिलाएं दूसरों पर हमला करने या उनपर हावी होने से शांति व सुरक्षा प्राप्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह  दूसरों की सुरक्षा को ख़तरे में डालकर ख़ुद को सुरक्षित नहीं रखा जा सकता। (RZ)

टैग्स