देश की विदेश नीति की पहली प्राथमिकता, पड़ोसी हैंः क़ासिमी
(last modified Sun, 03 Mar 2019 18:44:07 GMT )
Mar ०४, २०१९ ००:१४ Asia/Kolkata
  • देश की विदेश नीति की पहली प्राथमिकता, पड़ोसी हैंः क़ासिमी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ईरान, आज़रबाइजान गणराज्य, आर्मीनिया और अपने अन्य पड़ोसी देशों में शांति और स्थिरता तथा आर्थिक विकास को दुनिया के इस संवेदनशील क्षेत्र के लिए बहुपक्षीय विकास समझता है।

श्री बहराम क़ासिमी ने आर्मीनिया के प्रधानमंत्री की हालिया तेहरान यात्रा के बारे में कहा कि जैसा कि हम पहले ही बारम्बार यह कह चुके हैं कि समस्त पड़ोसियों के बारे में ईरान का दृष्टिकोण, स्पष्ट और पारदर्शी नीति है और ईरान की विदेश नीति की पहली प्राथमिकता पड़ोसी देश हैं। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने हमें अपने पड़ोसी देशों के साथ परस्पर सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने पर आधारित मज़बूत संबंधों में रुचि है और हमारा यह मानना है कि ईरान का अन्य पड़ोसी देशों के साथ संबंध, निसंदेह किसी  दूसरे देश के हित के विरुद्ध नहीं होगा चाहे वह पड़ोसी देश हो या दुनिया का कोई अन्य देश हो।

श्री बहराम क़ासिमी ने कहा कि आर्मीनिया के प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा संंबंधों में विस्तार और ईरान के समस्त उत्तरी पड़ोसी देशों के बारे में ईरान की विदेश नीति की परिधि में संपन्न हुई है। (AK)

टैग्स