पोप फ़्रांसिस ने भेजी ईरान में बाढ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i74350-पोप_फ़्रांसिस_ने_भेजी_ईरान_में_बाढ_पीड़ितों_के_लिए_मानवीय_सहायता
इसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने ईरान में बाढ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता भेजी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १३, २०१९ १७:०७ Asia/Kolkata
  • पोप फ़्रांसिस ने भेजी ईरान में बाढ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता

इसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने ईरान में बाढ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता भेजी है।

पोप फ़्रांसिस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एक लाख यूरो की सहायता राशि भेजी है।  यह राशि तेहरान में वैटिकन के दूतावास के माध्यम से वितरित की जाएगी।  इससे पहले पोप फ़्रांसिस ईरान में आने वाली भीषण बाढ़ से प्रभावितों के लिए सहानुभूति व्यक्त कर चुके हैं।  उन्होंने बाढ प्रभावितों के लिए प्रार्थना की है कि वे शीघ्र इस त्रासदी से उबर आएं।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सप्ताहों के दौरान ईरान में होने वाली भारी वर्षा के कारण देश के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भीषण बाढ आई जिससे व्यपक स्तर पर जानी और मानी नुक़सान हुआ।  इस बाढ़ में अबतक 70 लोगों के मारे जाने की घोषणा की जा चुकी है।