एक before और after यह भी देख लीजिए- कार्टून
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i76606-एक_before_और_after_यह_भी_देख_लीजिए_कार्टून
अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ उत्तेजक कार्यवाही की इसके कुछ लक्ष्य और कुछ योजनाएं थीं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २७, २०१९ १७:४२ Asia/Kolkata
  • एक before और after यह भी देख लीजिए- कार्टून

अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ उत्तेजक कार्यवाही की इसके कुछ लक्ष्य और कुछ योजनाएं थीं।

निश्चित रूप से यह योजना भी बड़ी थी और लक्ष्य भी बड़ा थी इसीलिए तो ग्लोबल हाक जैसा अत्याधुनिक ड्रोन प्रयोग किया गया मगर उसे शायद यह ख़बर नहीं थी कि ईरान की थर्ड ख़ुरदाद नामक मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम हर हमलावर की घात में बैठा है। इस सिस्टम से फायर किए गए मिसाइल ने ड्रोन को तो गिराया ही साथ ही अमरीका को गिड़गिड़ाने पर भी मजबूर कर दिया। ट्रम्प ने ईरान से अपील की है कि वह मध्यपूर्व में अमरीका के हितों को निशाना न बनाए!