अमरीकी आज़ादी की पोल खुली, ईरानी प्रतिनिधि मंडल तीन स्थानों तक सीमित
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि न्यूयार्क में ईरानी कूटनयिक प्रतिनिधि मंडल, केवल तीन स्थनों तक ही सीमित होकर रहा गया है।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरानी प्रतिनिधि मंडल की आवाजाही को तीन स्थानों तक सीमित कर दिया गया है।
उन्होंने ट्वीट में सीबीएस टेलीवीजन चैनल के साथ अपने साक्षात्कार का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि यह इन्टरव्यू संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरानी राजदूत के घर पर रिकार्ड किया गया है जो एसे तीन स्थानों में से एक है जहां ईरानी प्रतिनिधि मंडल को जाने की अनुमति है।
ईरान के विदेशमंत्री, संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक और सामाजिक परिषद की बैठक में भाग लेने के उद्देश्य से इन दिनों अमरीका के दौरे पर हैं किन्तु ट्रम्प प्रशासन ने प्रतिबंध लगाते हुए न्यूयार्क में उनकी गतिविधियों को सीमित कर दिया है।
अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने भी कहा है कि ईरान के विदेशमंत्री और उनके साथ आने वाले प्रतिनिधि मंडल का वीज़ा केवल संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय, ब्लाॅक 6 में स्थित ईरान के प्रतिनिधि कार्यालय और संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के निकट स्थिति ईरानी राजदूत के निवास स्थल के बीच आवाजाही की अनुमति देता है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने न्यूयार्क में विदेशमंत्री की आवाजाही सीमित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमरीकी अधिकारी, स्थानीय और विश्व जनमत पर ईरान के विदेशमंत्री के दौरे के प्रभावों से परेशान नज़र आ रहे हैं। (AK)