ईरान ने पेश किया अनाक्रमण संधि का प्रस्ताव
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78405-ईरान_ने_पेश_किया_अनाक्रमण_संधि_का_प्रस्ताव
विदेशमंत्री ने क्षेत्रीय देशों के साथ अनाक्रमण संधि पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १८, २०१९ १७:४० Asia/Kolkata
  • ईरान ने पेश किया अनाक्रमण संधि का प्रस्ताव

विदेशमंत्री ने क्षेत्रीय देशों के साथ अनाक्रमण संधि पर बल दिया है।

ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने बल देकर कहा है कि क्षेत्रीय देशों के बीच अनाक्रमण संधि होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि इन देशों को इस विषय पर विचार-विमर्श करना चाहिए।जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट किया है कि कुवैत के युवराज के साथ भेंट में इस बारे में चर्चा हुई है।  उन्होंने कहा कि उनके साथ अनाक्रमण संधि के विषय पर विचार-विमर्श किया गया।

विदेशमंत्री ज़रीफ़ ने स्पष्ट किया कि ईरान का यह प्रस्ताव, विदेशी सैनिकों पर निर्भरता से बहुत बेहतर है।  उल्लेखनीय है कि रविवार को ईरान के विदेशमंत्री ने कुवैत में इस देश के युवराज से भेंटवार्ता की है।