ईरान की सक्रिय कूटनीति, विदेशमंत्री जापान के बाद मलेशिया जाएंगे
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता बहुत अच्छी रही।
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात में परमाणु समझौते पर अमल की ताज़ा स्थिति, क्षेत्र में तनाव और इसे कम करने के तरीक़े के बारे में विचार विमर्श किया।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ ने इस मुलाक़ात के बाद एक ट्वीट में लिखा कि जापान के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री से तेहरान-टोक्यो के बीच बहुत ही अच्छे संबंधों को आगे बढ़ाने, फ़ार्स की खाड़ी में तनाव कम करने और ईरान की जनता के लिए परमाणु समझौते की रक्षा के बारे में सकारात्मक वार्ता हुई।
ईरान के विदेशमंत्री ने अपने मलेशिया दौरे की ओर संकेत करते हुए कहा कि मलेशिया में ईरान का कूटनयिक प्रयास जारी रहेगा। ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ मंगलवार को जापान पहुंचे थे। विदेशमंत्री ने जापान से पहले चीन का महत्वपूर्ण दौरा किया था और इस देश के विदेशमंत्री वांग यी से मुलाक़ात की थी। विदेशमंत्री एशिया का दौरा जारी रखते हुए मलेशिया भी जाएंगे। (AK)