अमरीका से कोई वार्ता नहीं होगीः इराक़ची
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78751-अमरीका_से_कोई_वार्ता_नहीं_होगीः_इराक़ची
विदेश उपमंत्री ने स्पष्ट किया है कि ईरान, अमरीका के साथ वार्ता नहीं करेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २९, २०१९ ०९:०५ Asia/Kolkata
  • अमरीका से कोई वार्ता नहीं होगीः इराक़ची

विदेश उपमंत्री ने स्पष्ट किया है कि ईरान, अमरीका के साथ वार्ता नहीं करेगा।

अब्बास इराक़ची ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, इस बात की अनुमति नहीं देगा कि अमरीकी, ईरान के साथ वार्ता के बहाने यूरोपियों का दुरूपयोग करें।

सैयद अब्बास इराक़ची ने ईरान के टीवी चैनेल-वन पर बोलते हुए, कुछ हल्क़ों द्वारा ईरान तथा अमरीका के राष्ट्रपतियों की निकट भविष्य में होने वाली वार्ता के बारे में बनाए जाने वाले माहौल की ओर संकेत करते हुए स्पष्ट किया कि ईरान, अमरीका के साथ वार्ता नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि संसार का कोई भी देश अत्यधिक दबाव में वार्ता नही करता।  इराक़ची का कहना था कि ईरान की नीति स्पष्ट है।  उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर अमरीका, ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को हटा लेता है तो गुट-पांच धन एक के परिप्रेक्ष्य में वार्ता की संभावना पाई जाती है।

ईरान के विदेश उपमंत्री ने अमरीका के साथ वार्ता की बात को रद्द करते हुए कहा कि जब फ़्रांस के विदेशमंत्री ने ईरान के विदेशमंत्री को गुट-7 की बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया था उस समय भी तेहरान की शर्त यह थी कि अमरीकी पक्ष के साथ हम किसी भी स्तर की मुलाक़ात नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा कि यूरोप के साथ ईरान की वार्ता जारी है जिसमें ईरान का पक्ष पूरी तरह से स्पष्ट है।