अमरीका, वैश्विक व्यवस्था को तबाह करने के प्रयास में हैः विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78810-अमरीका_वैश्विक_व्यवस्था_को_तबाह_करने_के_प्रयास_में_हैः_विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि अमरीका वर्तमान समय में एकपक्षीयवाद और कट्टरपंथ की सबसे हिंसक रणनीतियों को पेश कर रहा है जो वैश्विक व्यवस्था को धराशायी कर सकती है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ३०, २०१९ २३:३९ Asia/Kolkata
  • अमरीका, वैश्विक व्यवस्था को तबाह करने के प्रयास में हैः विदेशमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि अमरीका वर्तमान समय में एकपक्षीयवाद और कट्टरपंथ की सबसे हिंसक रणनीतियों को पेश कर रहा है जो वैश्विक व्यवस्था को धराशायी कर सकती है।

विदेशमंत्री ने शुक्रवार को चीन की समाचार एजेन्सी शेन्हुआ से बात करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अमरीका अपने एकपक्षीयवाद की वजह से दूसरे देशों और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए गंभीर ख़तरा बन चुका है।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने परमाणु समझौते में अमरीका के एकपक्षीयवाद की ओर संकेत करते हुए कहा कि वर्तमान अमरीकी सरकार एक विशेष रणनीति पर चल रही है जो दूसरे देशों यहां तक कि अमरीकियों के लिए भी ख़तरनाक सिद्ध हो सकती है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार चीन और हांगकांग के आंतरिक मामलों में अमरीका के हस्तक्षेप की आलोचना करते हुए कहा कि ईरान का हमेशा से ही यही मानना है कि परस्पर समझबूझ के लिए वार्ता सबसे बेहतरीन रास्ता है और हस्तक्षेप किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।

विदेशमंत्री ने सिल्क रोड और वन बेल्ट वन रोड योजना की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान इतिहास में हमेशा से सिल्क रोड का हिस्सा रहा है और उन्होंने इस रास्ते को क्षेत्रीय और बहुपक्षीय वाद की सफलता का मार्ग क़रार दिया। (AK)