कश्मीरी जनता की मदद के लिए ईरान तैयार
ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुखों को अलग अलग पत्रों में कश्मीर की जनता को मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाने की तत्परता की घोषणा की है।
ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख अली असग़र पेवंदी ने अपने पत्रों में लिखा कि कश्मीर संकट और क्षेत्र में पैदा होने वाली ताज़ा स्थिति की वजह से आम नागरिकों के प्रति चिंता बढ़ गयी है।
उन्होंने अपने पत्रों में लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्य के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी के आधार पर इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी, कश्मीर की जनता तक सहायता पहुंचाने को अपनी ज़िम्मेदारी समझती है।
ज्ञात रहे कि भारत सरकार ने 5 अगस्त से कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया जिसके बाद से कश्मीर में कर्फ़्यू लागू है और जनजीवन अस्त व्यस्त है।
कश्मीर की जनता, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के आधार पर क्षेत्र में रिफ़्रेेंडम कराए जाने की मांग कर रही है जबकि भारत सरकार इसका विरोध कर रही है। (AK)