राष्ट्रपति रूहानी ने बताया क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान का बेहतरीन मार्ग
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि अमरीकी हस्तक्षेप और ज़ायोनी शासन के अतिक्रमण की समाप्ति, क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता की प्राप्ति का एकमात्र रास्ता है।
ईरान, तुर्की और रूस पर आधारित त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लेने के उद्देश्य से अंकारा रवाना होने से पहले तेहरान हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि सुरक्षा का मुद्दा, तीनों देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सीरिया को मिलाकर ईरान, तुर्की और रूस एक ही क्षेत्र में आबाद हैं।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि सीरिया की जनता पिछले नौ साल से आतंकवाद सहित अनेक मुद्दों और समस्याओं का शिकार है। उन्होंने कहा कि पूर्वी फ़ुरात का क्षेत्र अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति की वजह से यथावत अशांति का शिकार है जबकि इस्राईल की ओर से किए जाने वाले हमलों और आतंकवादियों का समर्थन, बहुत चिंताजनक है। राष्ट्रपति का कहना है कि हम बारम्बार घोषणा कर चुके हैं कि क्षेत्र के मुद्दों को क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग और वार्ता द्वारा हल किया जाना चाहिए।
डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि अमरीका की ग़लत कार्यवाहियों के परिणाम में पूरा क्षेत्र संकट का शिकार है और आम लोगों को कठिन स्थिति का सामना है। उन्होंने कहा कि अमरीका, यमन के विरुद्ध में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की केवल मदद ही नहीं कर रहा है बल्कि हमलों की योजना बनाने में भी शामिल है। (AK)