विदेशमंत्री की चेतावनी, युद्ध शुरु तो करोगे लेकिन ख़त्म नहीं कर पाओगे
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i79599-विदेशमंत्री_की_चेतावनी_युद्ध_शुरु_तो_करोगे_लेकिन_ख़त्म_नहीं_कर_पाओगे
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि क्षेत्र में युद्ध शुरु करने वाले, उसे समाप्त करने वाले नहीं होंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २२, २०१९ १०:१३ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री की चेतावनी, युद्ध शुरु तो करोगे लेकिन ख़त्म नहीं कर पाओगे

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि क्षेत्र में युद्ध शुरु करने वाले, उसे समाप्त करने वाले नहीं होंगे।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका की सैन्य और राजनैतिक कार्यवाहियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका को यह जान लेना चाहिए कि क्षेत्र में युद्ध शुरु करने वाला, उस युद्ध को समाप्त नहीं कर पाएगा।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के उद्देश्य से न्यूयार्क के दौरे पर मौजूद विदेशमंत्री ने शनिवार को सीबीएस टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि अमरीका ने सैन्य कार्यवाहियों में वृद्धि करके और अनुचित राजनैतिक दृष्टिकोण अपनाकर पश्चिमी एशिया की शांति और स्थिरता को ख़तरे में डाल दिया है।

विदेशमंत्री ने पश्चिमी एशिया में अमरीका के शांतिप्रिय होने के दावे को रद्द करते कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजने और सऊदी अरब को और अधिक सैन्य उपकरण देने का अमरीका का फ़ैसला, उसकी करनी और कथनी में विरोधाभास का चिन्ह है।

विदेशमंत्री ने यमन युद्ध की समाप्ति के लिए अमरीका और सऊदी अरब के वास्तविक प्रयासों को पश्चिमी एशिया में शांति की मज़बूती का एक रास्ता क़रार दिया और कहा कि अमरीका और उसके क्षेत्रीय घटक, धमकी और दबाव से अपने विस्तारवादी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकते। (AK)