ईरान ने परमाणु समझौते के वचनों में कमी के स्तर का चौथा क़दम उठा दिया
ईरान ने परमाणु समझौते के वचनों के स्तर में कमी का चौथा क़दम बुधवार को फ़ोर्दू परमाणु प्रतिष्ठन में उठा दिया।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने अपने बयान में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति और देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आदेशों पर अमल करते हुए बुधवार को 2800 किलोग्राम कैपिसिटी वाले सिलेन्डर को जिनमें 2000 किलोग्राम यूएफ़-6 मौजूद है, आईएईए के निरिक्षकों की निगरानी में, नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान से फ़ोर्दू यूरेनियम संवर्धन केन्द्र स्थानांतरित करके स्थापित कर दिया गया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को तेहरान में एक कार्यक्रम में यह बयान करते हुए कि परमाणु समझौते के आधार पर यह फ़ैसला किया गया था कि फ़ोर्दू परमाणु प्रतिष्ठान में एक हज़ार 44 सेन्ट्रफ़्यूज मशीनें काम करती रहेंगी किन्तु उनमें गैस इन्जेक्ट नहीं की जाएगी, कहा कि लेकिन अब बुधवार से फ़ोर्दू परमाणु प्रतिष्ठान में गैस इन्जेक्ट करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात पर बल देते हुए कि परमाणु समझौते के समस्त पक्षों को यह जान लेना चाहिए कि ईरान एकपक्षीय रूप से परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध नहीं रह सकता, कहा कि परमाणु समझौते के समस्त पक्षों के पास वार्ता के लिए दो महीने की मोहलत है ताकि धातुओं, इन्शोरेंस, तेल और बैंकिंग तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंधों को हटाया जा सके। (AK)