ईरान में भूकंप से 5 लोगों की मौत, 20 घायल
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i81102-ईरान_में_भूकंप_से_5_लोगों_की_मौत_20_घायल
ईरान के पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०८, २०१९ ०७:४५ Asia/Kolkata
  • ईरान में भूकंप से 5 लोगों की मौत, 20 घायल

ईरान के पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह झटके शुक्रवार तड़के महसूस किए जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 थी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यह मध्यम तीव्रता वाला भूकंप था जो पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत की राजधानी तबरीज़ से 120 किलोमीटर दूर मियाने ज़िले के तर्क शहर में आया। इसका केन्द्र 8 किलोमीटर ज़मीन के भीतर था।

भूकंप के बाद पड़ोस के शहरों में 4.1 से 4.8 की तीव्रता वाले ऑफ़्टरशॉक मसहूस किए गए।

पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के आपात विभाग के प्रमुख मोहम्मद बाक़िर हुनर ने कहा कि 8 राहत टीम घटना स्थल रवाना की गयी। रिपोर्ट मिलने तक भूकंप से 5 लोगों की मौत हुयी और 20 लोग घायल हुए।

इसी तरह भूकंप प्रभावित क्षेत्र के गावों में 30 घरों  को  नुक़सान पहुंचा है। (MAQ/N)