आईएईए रविवार को फ़ोर्दो के नमूनों की जांच करेगी, ईरान
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी रविवार को ईरान के फ़ोर्दो परमाणु प्रतिष्ठान में संवर्धित युरेनियम के नमूनों की जांच कर उसकी पुष्टि करेगी।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने कहा है कि आईएईए के निरीक्षक रविवार को फ़ोर्दो प्रतिष्ठान में संवर्धित युरेनियम के नमूनों की जांच कर उसका सत्यापन करेंगे।
उन्होंने शनिवार को पत्रकारों द्वारा फ़ोर्दो प्रतिष्ठान के दौरे के बाद, प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा कि मशीनों में गैस भरने और उसके उत्पादों के नमूने लेने के बाद ईरान ने आईएईए से कहा है कि वह चरणों को देखे और और उसका सत्यापन करे।
बहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि आईएईए के निरीक्षण का ईरान में हमेशा स्वागत है इस शर्त के साथ निरीक्षण सिर्फ़ निरीक्षण के लिए हो।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने देश की युरेनियम संवर्धन की क्षमता के बारे में कहाः अब ईरान की नई नस्ल के सेन्ट्रीफ़्यूज के साथ युरेनियम संवर्धन की क्षमता 8600 एसयूवी है और अब फ़ोर्दो के शामिल होने से यह क्षमता 9500 हो गयी है।
उन्होंने ईरान द्वारा जेसीपीओए के तहत प्रतिबद्धताओं के कम जिए जाने का कारण इस समझौते से अमरीका का निकलना बताया और कहा कि यह ईरान का आख़िरी क़दम नहीं है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि परमाणु समझौते का सामने वाला पक्ष अपने वचन का पालन करेगा।
ग़ौरतलब है कि ईरानी राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रुहानी ने 5 नवंबर को जेसीपीओए के तहत ईरान की प्रतिबद्धता को कम करने के चौथे चरण का एलान करते हुए देश की परमाणु ऊर्जा संस्था को फ़ोर्दो प्रतिष्ठान में युरेनियम संवर्धन शुरु करने का हुक्म दिया। (MAQ/N)