ईरान, यूरोपीय संघ के क्रियाकलापों से ख़ुश नहीं हैः विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82031
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान यूरोपीय संघ और इस संघ के सदस्य देशों द्वारा परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के स्तर से राज़ी नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०९, २०१९ ११:३५ Asia/Kolkata
  • ईरान, यूरोपीय संघ के क्रियाकलापों से ख़ुश नहीं हैः विदेशमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान यूरोपीय संघ और इस संघ के सदस्य देशों द्वारा परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के स्तर से राज़ी नहीं है।

उन्होंने सोमवार को इस्तांबोल पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए परमाणु समझौते के पक्षों द्वारा अपने वचनों के वास्तविक क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ और इस संघ के सदस्य देशों के परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के स्तर से ईरान, चीन और रूस की अप्रसन्नता का विषय, समझौते के आयोग में खुलकर पेश कर दी गयी है।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने इसी प्रकार ईरान द्वारा परमाणु समझौते के स्तर में कमी की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान हमेशा से ही परमाणु समझौते के अन्य सदस्यों द्वारा पूर्ण रूप से अमल किए जाने की स्थिति में इस सहमति के अनुच्छेद 36 के आधार पर कार्यवाहियां रोकने को तैयार है। (AK)