हमने प्रतिबंधों को अवसरों में बदल दियाः रूहानी
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने शत्रुओं के अधिकतम दबाव को प्रतिरोध करके अवसरों में बदल दिया।
ईरान के राष्ट्रपति ने क्वालालंपुर में कहा कि ईरानी जनता ने अमरीका के अन्यायपूर्ण प्रतिबंधों का डटकर मुक़ाबला कर रही है। हसन रूहानी का कहना था कि ईरानी लोग खाद्य पदार्थों और दवाइयों के प्रतिबंधों का भी मुक़ाबला कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीका और ज़ायोनी शासन अत्यधिक दबाव की नीति अपनाकर ईरान की अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुंचाना चाहते हैं। ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि विगत की तुलना में ईरान वर्तमान समय में अधिक आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और रक्षा संबन्धी दबाव का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंततः अमरीका को पछतावा होगा और ईरानी राष्ट्र अपने कड़े प्रतिरोध से अमरीका को वापस लौटने पर मजबूर करेगा। राष्ट्रपति रूहानी ने साथ ही यह भी कहा कि ईरानी राष्ट्र सदैव से अतिवाद और आतंकवाद का विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान का संदेश सभी देशों विशेषकर इस्लामी देशों के साथ हर क्षेत्र में संबन्ध विस्तार करने पर आधारित है।