ईरान, परमाणु समझौते में पांचवां क़दम उठाने को तैयार हैः अली शमख़ानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने परमाणु समझौते में वचनों के स्तर में कमी के पांचवें क़दम की तैयार की सूचना दी है।
श्री अली शमख़ानी ने बुधवार को ईरानप्रेस से बात करते हुए ईरान द्वारा परमाणु समझौते में वचनों की कमी के बारे में ब्रिटिश विदेशमंत्री के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यूरोप अपने वचनों यथावत प्रतिबद्ध न रहा तो ईरान परमाणु समझौते में वचनों की कमी का पांचवां क़दम उठाएगा।
ज्ञात रहे कि ब्रिटिश विदेशमंत्री डोमेनिक राॅब ने मंगलवार की रात ट्वीट करते हुए परमाणु समझौते से अमरीका के ग़ैर क़ानूनी ढंग से निकलने तथा इस समझौते के बारे में यूरोप के उल्लंघनों की ओर बिना संकेत करते हुए दावा किया कि परमाणु समझौते की परिधि में ईरान द्वारा वचनों की कम का क़दम, भविष्य में इस समझौते को ख़तरे में डाल देगा और बहुत जल्द ही इस पर ध्यान देना आवश्यक है।
श्री शमख़ानी ने कहा कि अमरीका परमाणु समझौते से निकलकर तथा यूरोप के इस समझौते पर अमल न किए जाने के कारण ही ईरान ने अपने वचनों में कमी की है।
उनका कहना था कि तेहरान ने परमाणु समझौते की रक्षा और इसमें संतुलन बनाए रखने के लिए परमाणु समझौते के अपने वचनों में कमी की है। (AK)