अमरीकी प्रतिबंधों ने बहुपक्षवाद को ख़तरे में डाल दियाः ज़रीफ़
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरान, रूस और चीन इस बात पर सहमत हैं कि अमरीकी कार्यवाहियां, परमाणु समझौते और बहुपक्षीयवाद को ख़तरे में डाल रही हैं।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपनी मास्को और बीजिंग की यात्रा की समाप्ति पर ट्वीट किया कि साल के अंतिक सफ़र में ईरान, रूस और चीन के बीच इन विषयों पर सहमति हुई कि अमरीकी प्रतिबंधों की वजह से बहुपक्षीयवाद गंभीर ख़तरे में पड़ गया है, इसी प्रकार अमरीका के उल्लंघनों ने परमाणु समझौते और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को भी ख़तरे में डाल दिया है।
विदेशमंत्री ने ट्वीट किया कि तीन यूरोपीय देश और यूरोपीय संघ केवल इस तरह से ही परमाणु समझौते को मुक्ति दिला सकते हैं कि वे विदित दृष्टिकोणों से हाथ खड़ा कर लें और अपने वचनों पर अमल करना शुरु करें। (AK)