अमरीकी धमकियों का डटकर मुक़ाबला करेंगेः ईरान
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत ने अमरीकी धमकियों को अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा क़रार दिया और अपनी रक्षा के ईरान के हक़ पर बल दिया।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत ने अमरीकी आतंकवादियों द्वारा क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के प्रमुख के नाम अलग अलग पत्रों में बल दिया कि ईरान अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों के आधार पर हर प्रकार की धमकियों से निपटने के लिए आवश्यक काार्यवाही करेगा।
मजीद तख़्ते रवान्ची ने ईरान के विरुद्ध अमरीकी षड्यंत्रों, धमकियों तथा इसी प्रकार ग़ैर क़ानूनी धमकियों तथा शत्रुतापूर्ण नीतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान युद्ध नहीं चाहता किन्तु पूरी गंभीरता के साथ हर प्रकार की सैन्य गतिविधियों के बारे में सचेत करता है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत ने कहा कि ईरान को सुरक्षा परिषद के घोषणापत्र के अनुच्छेद 51 के अनुसार अपनी रक्षा का पूरा हक़ है और यदि आवश्यकता पड़ी तो ईरान पूरी ताक़त से इसको लागू करेगा। (AK)