हमें अमरीकी ख़ैरात की कोई ज़रूरत नहींः ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि हमें अमरीकी ख़ैरात की कोई ज़रूरत नहीं है बल्कि हम अपने हक़ की तलाश में हैंं।
जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को अमरीकी ख़ैरात की ज़रूरत नहीं है। हमारी मांग यह है कि तेल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प को ईरानी तेल और दूसरे उत्पादों के निर्यात में बाधा नहीं बनना चाहिए। विदेशमंत्री ज़रीफ़ का कहना है कि ईरान, प्राकृतिक और मानवीय संसाधनों से संपन्न है अतः उसे ट्रम्प की ख़ैरात नहीं चाहिए। उनका कहना था कि तेहरान की ट्रम्प से मांग यह है कि वे ईरान की ओर से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं के रास्ते में रुकावट न बनें।
ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद अमरीका, अधिक से अधिक दबाव की नीति के अन्तर्गत ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को जारी रखे हुए है। इसी के साथ उसने ग़ैर क़ानूनी ढंग से विदेशों में ईरान के वित्तीय स्रोतों को सीज़ कर रखा है।