अमरीकी पंजे से ईरान के एक अरब 60 करोड़ डाॅलर हुए आज़ाद
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i86165
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने अमरीकी सरकार के पंजे से ईरान के 1 अरब 60 करोड़ डाॅलर के रिलीज़ होने की सूचना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १२, २०२० १९:१० Asia/Kolkata
  • अमरीकी पंजे से ईरान के एक अरब 60 करोड़ डाॅलर हुए आज़ाद

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने अमरीकी सरकार के पंजे से ईरान के 1 अरब 60 करोड़ डाॅलर के रिलीज़ होने की सूचना दी है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने रविवार को तेहरान में कोरोना से संघर्ष के राष्ट्रीय आयोग की बैठक में कहा कि ईरान के विदेशमंत्रालय और सेन्ट्रल बैंक के क़ानून विदों और विशेषज्ञों की मेहनतों और कठिनाइयों के बावजूद, महीनों के प्रयास के बावजूद एक अरब 60 करोड़ डाॅलर की राशि जो लग्ज़म्बर्ग में फंसी हुई थी, रिलीज़ हो गयी।

राष्ट्रपति रूहानी ने विश्व मुद्रा कोष से ईरान द्वारा ऋण लिए जाने के प्रयासों में अमरीका द्वारा किए जा रहे उल्लंघनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल चुका है और अब अमरीकी भी इस वायरस में उलझ चुके हैं और उनको पता है कि इन हालात में ईरानी जनता किन समस्याओं का सामना कर रही है किन्तु हमेशा ही उन्होंने ईरान पर अपने दबाव बढ़ाए हैं और यह अमानीय काम हमेशा से इतिहास में लिख उठा है। (AK)