ईरान ने कोरोना को दी मात, 157 शहरों में होगी नमाज़े जुमा
May ०८, २०२० १३:२४ Asia/Kolkata
नमाज़े जुमा बहुत छोटी होगी और नमाज़े जुमा के ख़ुत्बों से पहले होने वाले कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
स्थिति के कम ख़तरनाक होने की घोषणा के बाद आज आठ मई को ईरान के 157 शहरों और 21 प्रांतों में नमाज़े जुमा आयोजित होगी।
ईरान में नमाज़े जुमा के आयोजन से संबंधित एक वरिष्ठ अधिकारी अली नूरी ने कहा है कि जिन शहरों में नमाज़े जुमा होने वाली है उनमें चिकित्सा मापदंडों का पूरी तरह ध्यान रखा जायेगा और नमाज़े जुमा बहुत छोटी होगी और नमाज़े जुमा के ख़ुत्बों से पहले होने वाले कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस के फैल जाने के कारण मार्च से आरंभ से नमाज़े जुमा बंद कर दी गयी थी। MM
टैग्स