अमरीकी सरकार, अविश्वसनीय, नाकारा और अयोग्य हैः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i87426-अमरीकी_सरकार_अविश्वसनीय_नाकारा_और_अयोग्य_हैः_ईरान
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने अमरीकी सरकार को अविश्वसनीय, अनुपयोगी और अयोग्य क़रार दिया है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
May १६, २०२० १५:५० Asia/Kolkata
  • अमरीकी सरकार, अविश्वसनीय, नाकारा और अयोग्य हैः ईरान

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने अमरीकी सरकार को अविश्वसनीय, अनुपयोगी और अयोग्य क़रार दिया है।

अली शमख़ानी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, विदेशमंत्री माइक पोम्पियो और ट्रम्प मंत्रीमंडल में ईरान से संबंधित मामलों के इन्चार्ज ब्रायन हुक ने अमरीकी सरकार की ऐसी तस्वीर पेश की है कि उसके घटक उसे अविश्वसनीय, उसके प्रतिस्पर्धी उसे ख़तरा और अमरीकी जनता उसे अयोग्य और नाकारा समझने लगी है।

अली शमख़ानी ने कहा कि अयोग्य और बुद्धिहीन अमरीकी सरकार ख़तरों की जड़ है। (AK)